MI Cape Town vs Joburg Super Kings Dream 11 Team: SA20 लीग का सातवां मुकाबला एमआई केप टाउन और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल पर केप टाउन 2 मैचों में से 1 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं सुपर किंग्स 2 मैचों में से एक जीत के साथ पांचवें पायदान पर है। इस मैच में फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाया जा सकता है। फाफ के अलावा रोमारियो शेफर्ड और सैम करन कप्तान के तौर पर अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
CT vs JOH, Pitch Report: न्यूलैंड्स ग्राउंड पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करती है। यहां अब तक 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 15 बार दूसरी गेंदबाज़ी करने वाली टीम मैच जीती है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 142 रन है, वहीं दूसरी इनिंग में औसत स्कोर 143 रनों का रहता है। ऐसे में सेकंड बैटिंग करने वाली टीम के ज्यादा बल्लेबाज़ों पर भरोसा जताए।
CT vs JOH Where to Watch?: यह मुकाबला Sports18 – 1, Sports18 – 1 (HD), और Sports18 Khel पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को Jio Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।