Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना बांग्लादेश क्रिकेट का ऐतिहसिक पलों में से एक

कार्डिफ, 10 जून | बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में अपनी टीम द्वारा न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत को देश की एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ जीत बताया है। बांग्लादेश ने

Advertisement
हबीबुल बशर
हबीबुल बशर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 10, 2017 • 10:45 PM

कार्डिफ, 10 जून | बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में अपनी टीम द्वारा न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से जीत को देश की एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ जीत बताया है। बांग्लादेश ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को शकिब अल हसन और महामुदुल्लाह के बीच हुए 224 रनों की विशाल साझेदारी के दम पर किवी टीम को पांच विकेट से मात देते हुए जीत हासिल की थी और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों के जिंदा रखा था।  यह साझेदारी तब आई थी, जब 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने अपने चार विकेट महज 33 रनों पर ही खो दिए थे।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आ

बशर ने इस जीत को बेहद खास बताया है।  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर लिखे अपने कॉलम में बशर ने लिखा है, "इसे एकदिवसीय में बांग्लादेश की सर्वश्रेष्ठ जीत माना जाना चाहिए। इसके अलावा इसके साथ ही कार्डिफ में ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2005 में मिली जीत और 2015 विश्व कप में ऐडिलेड ओवल में मिली जीत को भी इसी के साथ जोड़ा जाना चाहिए।" बशर लिखते हैं, "सिर्फ इसलिए नहीं कि बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया है, बल्कि जिस हालात में जीत मिली है, उस कारण यह बहुत खास है।"

वह लिखते हैं, "दोनों टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए मैच जीतना चाहती थीं। इसलिए यह सिर्फ योग्यता की बात नहीं, बल्कि ललक और भूख की बात भी है। अंत में बांग्लादेश की मजबूत प्रतिबद्धता ने उसे जीत दिलाई जो न्यूजीलैंड से ज्यादा थी।" बशर ने शाकिब और महामुदुल्लाह की तरीफ में लिखा है, "शाकिब ने बेहतरीन तरीके से शतक मारा। वहीं महामुदुल्लाह की पारी को देखना ज्यादा सुकून दायक था।"  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आ

उन्होंने लिखा है, "वह बड़े टूर्नामेंट्स के खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2015 विश्व कप में दो शतक लगाए थे। उनके बल्लेबाजी क्रम को लेकर कुछ अनिश्चितता थी, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि वह इस स्थान पर अच्छा खेलते हैं और ज्यादा जिम्मेदारी उन्हें बेहतर खिलाड़ी बना सकती है।" उन्होंने कहा, "यह पारी उनके साथ लंबे समय तक रहेगी और उन्हें आत्मविश्वास देती रहेगी। मुझे उनसे अच्छे खेल की उम्मीद है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 10, 2017 • 10:45 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement