आबिद अली - शान मसूद ने पहले विकेट के लिए 278 रनों की पार्टनरशिप कर बनाया दूसरे बड़ी साझेदारी का रिकॉ (twitter)
कराची, 21 दिसम्बर | आबिद अली (174) और शान मसूद (135) की सालमी जोड़ी की रिकार्ड साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान 395 रन बना लिए हैं। कप्तान अजहर अली 57 रन और बाबर आजम 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने इसी के साथ श्रीलंका पर 315 रनों की बढ़त ले ली है।
मसूद और अली ने पहले विकेट के लिए 278 रनों की साझेदारी की। यह पाकिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस साझेदारी को लाहिरू कुमारा ने तोड़ा। उन्होंने मसूद को विश्वा फर्नाडो के हाथों कैच कराया। मसूद ने अपनी पारी में 198 गेंदों का सामना किया और सात चौके तथा तीन छक्के लगाए।