क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने मंगलवार, 6 मई को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि कैरेबियाई टीम में ऐसे तीन खिलाड़ी चुने गए हैं जो कि मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं।
जी हां, ऐसा ही है। खुद CWI के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी गई है। उन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनते हुए अपने स्क्वाड में शमर जोसेफ (राजस्थान रॉयल्स), शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) और रोमारियो शेफर्ड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को शामिल किया है जो कि फिलहाल भारत में आईपीएल टूर्नामेंट खेल रहे हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड सीरीज 21 मई से शुरू होने वाली है, ऐसे में हो सकता है कि ये तीनों ही खिलाड़ी IPL 2025 का टूर्नामेंट बीच में छोड़कर नेशनल ड्यूटी पर लौट जाएं।
गौरतलब है कि कैरेबियाई टीम में शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है जो कि देश के लिए 16 टेस्ट, 56 वनडे और 62 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखता है। ये भी जान लीजिए कि शिमरोन हेटमायर भी मौजूदा समय में आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वो राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं।