D v BAN, 2nd ODI: Need to work on middle, back-end overs with the ball, admits Rohit Sharma (Image Source: IANS)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में पांच रन से हार के बाद उनके गेंदबाजों को बीच के ओवरों के साथ-साथ बैक-एंड ओवरों में भी अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है।
दूसरी बार, भारत के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी क्रम को संभलने और लाइन से आगे निकलने दिया। रविवार को आखिरी विकेट के लिए मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान की जोड़ी ने आखिरी छह ओवरों में भारत की सुस्ती का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश को पहले वनडे में जीत दिलाई थी।
बुधवार को मेहमान टीम ने मेहदी को 83 गेंद में नाबाद शतक लगाकर मेजबान टीम को 69/6 को संकट से निकालते हुए महमूदुल्लाह (77) के साथ 148 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश की शानदार रिकवरी की और 271/6 तक पहुंचाने में मदद की। भारत के गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर में 102 रन दिए।