Dale Steyn (Google Search)
24 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा। स्टेन इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
डेल स्टेन इस समय ऑलराउंडर शॉन पोलॉक के साथ संयुक्त रुप से पहले स्थान पर हैं औऱ दोनों के नाम 421 विकेट दर्ज हैं। चोट के चलते हुए स्टेन पिछले तीन साल में स्टेन सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं। सेंचुरियन में 1 विकेट हासिल करते ही वो पोलॉक से आगे निकलकर साउथ अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन जाएंगे।
वर्नोन फिलेंडर औऱ लुंगी नगिडी के चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट मैच में स्टेन और कागिसो रबाडा ही गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।