STATS ALERT: डेल स्टेन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस नंबर पर पहुंचे
14 फरवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने...
14 फरवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के महान गेंदबाज कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ा।
Trending
कपिल ने भारत के लिए खेले गए 131 टेस्ट मैचों की 227 पारियों में 434 विकेट चटकाए थे। जबकि स्टेन ने 92 टेस्ट मैच में ही उनका रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। स्टेन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने को आउट कर यह कारनामा किया।
बता दें कि डेल स्टेन चोट के कारण करीब दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। पाकिस्तान के किलाफ वापसी करते हुए वह साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेटम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
Kapil Dev retired in 1994 as the highest wicket-taker in Test cricket, with 434 wickets.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) February 14, 2019
8 bowlers have gone past his tally since then - Dale Steyn being the latest.
800 Murali
708 Warne
619 Kumble
575 Anderson
563 McGrath
519 Walsh
437 Broad
435 Steyn
434 Kapil