Cricket Image for Dale Steyn Names Kl Rahul Who Would Have Created A Problem For Him (Dale Steyn (Image Source: Google))
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को ट्विटर पर एक प्रश्नोत्तर सत्र की मेजबानी की। इस सत्र के दौरान फैंस द्वारा डेल स्टेन से ढेरों सवाल पूछे गए। एक फैन ने स्टेन को आधुनिक समय का एक बल्लेबाज चुनने के लिए कहा, जो उनके खेलने के दिनों में उन्हें परेशान कर सकता था।
फैन ने डेल स्टेन से सवाल पूछते हुए लिखा, 'आज की पीढ़ी में आपको क्या लगता है कि एक गेंदबाज के रूप में आपके लिए कौन सा बल्लेबाज समस्या पैदा करता?' डेल स्टेन ने इस सवाल के जवाब में भारतीय खिलाड़ी का चुनाव किया है।
डेल स्टेन जिन्हें कई मौकों पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए सुना गया है। उन्होंने अपनी लिस्ट में उन्हें ना शामिल करते हुए मौजूदा समय के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल को चुना है। स्टेन ने इस सवाल के जवाब में लिखा, 'KL'
