RECORD: डेल स्टेन ने रचा इतिहास, तोड़ डाला स्टुअर्ट ब्रॉड का बड़ा रिकॉर्ड
16 फरवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का शानदार प्रदर्शन जारी है। चौथे दिन के खेल की शुरूआत के बाद 3 गेंदों में 2 विकेट
16 फरवरी,(CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का शानदार प्रदर्शन जारी है। चौथे दिन के खेल की शुरूआत के बाद 3 गेंदों में 2 विकेट चटकाकर स्टेन ने खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।
डेल स्टेन ने पारी के 37वें ओवर में ओशदा फर्नांडो (37) औऱ निरोशन डिकवेला को आउट किया। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Trending
स्टेन ने इस मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के रिकॉर्ड को तोड़ा। जो अब तक खेले गए 126 मैचों की 231 पारियों में 437 विकेट चटकाए हैं। वहीं स्टेन ने 92 मैचों की 169 पारियों में 439 विकेट हो गए हैं।
स्टेन ने इस मुकाबले की पहली पारी में भारत के महान गेंदबाज कपिल देव (434 विकेट) के रिकॉर्ड को तोड़ा।
Dale Steyn takes two wickets in three balls and has overtaken England's Stuart Broad in the all-time wicket-takers list!
— ICC (@ICC) February 16, 2019
He is No.7 on the list now with 439 wickets. #SAvSL LIVE https://t.co/ILua51HGUd pic.twitter.com/NCHb6GhEj8