T20 World Cup 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल के दौर में प्रवेश कर चुका है। पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया वो टीमें हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच है वहीं सेमीफाइनल 2 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर होनी है।
इन अहम मुकाबलों से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है। डेल स्टेन ने ट्विटर पर फैंस के सवालों का जवाब दिया है। इन सवालों में एक सवाल था- 'दो टीमों का अनुमान लगाएं जिनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा?'
डेल स्टेन ने इस सवाल के जवाब में लिखा, 'न्यूजीलैंड और पाकिस्तान...लेकिन, मुझे नहीं पता, हाहाहा।' मालूम हो कि पाकिस्तान और इंग्लैंड ने अब तक शानदार खेल खेला है। दोनों ही टीमें अपने-अपने ग्रुप में नंबर-1 पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है।
