RCB को छोड़ इस टीम से खेल सकते हैं टीम के विराट कोहली, डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी
आईपीएल के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में भले ही आरसीबी को हार मिली लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी ऐतिहासिक रहा। वो
आईपीएल के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में भले ही आरसीबी को हार मिली लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी ऐतिहासिक रहा।
वो इस मैच में मैदान पर उतरते ही आईपीएल के इतिहास में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। हालांकि ये सभी को पता है कि कोहली केवल इसी सीजन तक आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और आईपीएल 2022 से वो आरसीबी की टीम में केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
Trending
इस फ्रेंचाइजी के लिए कोहली ने अभी तक 6000 से ज्यादा रन बनाए है और साथ ही साल 2013 से लेकर अभी तक इसके कप्तान भी बने हुए है।
इसी के बीच आरसीबी की ओर से खेल चुके साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन ने कहा है कि कोहली आरसीबी को अगर छोड़ते है तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनका स्वागत कर सकती है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए डेल स्टेन ने कहा,"फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन आप खुद को आगे बढ़ता हुआ देख सकते हैं। हमने क्रिस गेल को टीम छोड़कर जाते हुए देखा है। हमने देखा है कि डेविड बैकहम ने मैनचेस्टर छोड़ दिया। ये सभी बड़े खिलाड़ी अपने क्लब की ओर से काफी लंबे समय तक खेलें और फिर छोड़ के चले गए। विराट कोहली दिल्ली से है और उनके पास दिल्ली कैपिटल्स की टीम है वो कह सकते हैं कि हमारे साथ आओ और खत्म करो।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
केकेआर के खिलाफ हुए मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में ही 92 रनों पर ढेर हो गई। बाद में केकेआर की टीम ने अपने दो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया।