Dale Steyn predicts Virat Kohli’s next IPL team after RCB (Image Source: Google)
आईपीएल के 31वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया। मैच में भले ही आरसीबी को हार मिली लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच काफी ऐतिहासिक रहा।
वो इस मैच में मैदान पर उतरते ही आईपीएल के इतिहास में एक फ्रेंचाइजी के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। हालांकि ये सभी को पता है कि कोहली केवल इसी सीजन तक आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और आईपीएल 2022 से वो आरसीबी की टीम में केवल बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।
इस फ्रेंचाइजी के लिए कोहली ने अभी तक 6000 से ज्यादा रन बनाए है और साथ ही साल 2013 से लेकर अभी तक इसके कप्तान भी बने हुए है।