दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एक एक्सपर्ट के रूप में अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ सुरेश रैना बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए जिसके बाद स्टेन ने उनपर तीखा हमला किया है।
ट्रेंट बोल्ट की तेजतर्रार गेंदों के सामने रैना पूरी तरह से असहज दिखाई दिए और उसके बाद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट भी फेंककर चले गए। जिस तरह से रैना ने बल्लेबाज़ी की उसे देखकर स्टेन ने कहा कि ऐसा लग रहा था मानो कोई स्कूल बॉय बल्लेबाज़ी कर रहा था।
ESPNcricinfo पर बोलते हुए, स्टेन ने कहा, "वो (सुरेश रैना) बिल्कुल असहज दिखा। वो ऐसे खेल रहा था मानो कोई स्कूल बॉय क्रिकेटर बैटिंग कर रहा हो। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है जो ऐसे खेल रहा था, ये शर्मनाक था क्योंकि उसने अपना बल्ला भी तोड़ लिया और आउट भी हो गया।"