Dale Steyn (Google Search)
जोहान्सबर्ग, 27 सितम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन एक मेंटॉर के तौर पर भी टीम में अच्छा योगदान देंगे और युवा खिलाड़ियों की मदद करेंगे।
साउथ अफ्रीका को चार दिन बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत करनी है। स्टेन अक्टूबर-2016 के बाद से पहली बार वनडे टीम में नजर आएंगे।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने गिब्सन के हवाले से लिखा है, "उनके पास जो अनुभव है उससे वह एक मेंटॉर ही हैं। वह टीम में मौजूद खिलाड़ियों से बात करते हैं। वह चाहे खेलें या नहीं, उनका होना टीम के लिए काफी है। इस बारे में नहीं कहा जा सकता कि वह हर मैच खेलेंगे लेकिन उनके अनुभव का होना ही बाकी खिलाड़ियों के लिए बड़ी बात है।" दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS