'अगर शमी फिट ना होता तो भी मैं ऑस्ट्रेलिया लेकर आता', फ्लेमिंग ने उठाए शमी को सेलेक्ट ना करने पर सवाल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में मोहम्मद शमी का नाम ना होने से भारतीय फैंस काफी हैरान हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नहीं चुना गया है जबकि हर्षित राणा, नितीश रेड्डी और अभिमन्यु ईश्वरन को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
मोहम्मद शमी के टीम में ना होने से ना सिर्फ क्रिकेट फैंस हैरान हैं जबकि कई क्रिकेट पंडित भी हैरान हैं। शमी ने हाल ही में खुलासा किया था कि वो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान लगी अपनी चोट से अच्छी तरह से उबर चुके हैं। शमी ने ये भी कहा था कि वो 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में वापसी करने से पहले कम से कम दो रणजी ट्रॉफी खेल खेलना चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई ने जब टीम का ऐलान किया तो शमी का नाम टीम में नहीं था।
Trending
स्टार पेसर के भारतीय टीम में शामिल न होने से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पेसर डेमियन फ्लेमिंग भी हैरान हैं और उन्होंने यहां तक कह दिया कि बेशक शमी फिट नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वो उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर लेकर जाते। फ्लेमिंग ने द एज से कहा, “इस फैसले ने यहां जीतने की उनकी संभावनाओं को काफी नुकसान पहुंचाया है। अगर वो तीसरे टेस्ट तक फिट नहीं भी होता तो भी मैं उसे यहां लाता।"
शमी के ऑस्ट्रेलिया ना जाने से ये साफ है कि भारतीय टीम को एक नए सीमर पर भरोसा जताना होगा। ऐसे में वो सीमर कौन होगा ये देखना दिलचस्प होगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (वीसी), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।