OMG: महिला क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की इस गेंदबाज ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आजतक नहीं बना है
2 जुलाई, (CRICKETNMORE)। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में जहां भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना वनडे क्रिकेट में
2 जुलाई, (CRICKETNMORE)। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में जहां भारत की टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी कल्पना वनडे क्रिकेट में करना बेईमानी होती है। सभी जानते हैं क्रिकेट के मैदान कभी भी कुछ भी घटित हो सकता है। ऐसा ही कुछ महिला वर्ल्ड कप में हुआ है।
महिला वर्ल्ड कप के 12वें मैच में साउथ अफ्रीका की लेग स्पिन गेंदबाज डेन वैन नीरेकर ने ऐसी गेंदबाजी की है जो क्रिकेट के मैदान पर कभी - कभार ही होता है।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
Trending
डेन वैन नीरेकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में केवल 3 .2 ओवर में बिना कोई रन खर्च किए 4 विकेट चटका लिए। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा होना अपने - आप में आश्चर्यजनक बात है। डेन वैन नीरेक दुनिया की पहली ऐसी गेंदबाज बनी जिन्होंने 4 विकेट बिना कोई रन देकर चटकाने का अनोखा कारनामा कर दिखाया हो। कोई भी पुरूष गेंदबाज भी ऐसा नहीं कर पाया है। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। लेकिन आजका दिन साउथ अफ्रीकी महिला टीम की लेग स्पिनर डेन वैन नीरेकर का था। उन्होंने एक के बाद एक वेस्टइंडीज महिला बल्लेबाज को पवेलियन पहुंचाकर कमाल कर दिया।
PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
वेस्टइंडीज की महिला टीम केवल 48 रन पर ऑल आउट हो गई। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में किसी टीम के द्वारा बनाया गया यह छठा सबसे कम टीम स्कोर है। साउथ अफ्रीकी टीम ने यह मैच बेहद ही आसानी के साथ 10 विकेट से जीत लिया। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
#DaneVanNiekerk is the first South African bowler, female or male to take 4 wickets and concede no runs.