क्रिकेट के मैदान पर कई बार खौफनाक वाक्ये घटे हैं। उन्हीं वाक्यों में से एक वाक्ये का जिक्र हम इस आर्टिकल में आपके साथ करने जा रहे हैं। बात है पुरानी 2008 की न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड टीम का स्कोर था 130 रन पर 4 विकेट बांए हाथ के बल्लेबाज डेनियल फ्लिन (Daniel Flynn) जो लय में थे वो बल्लेबाजी कर रहे थे।
इस दौरान उनके साथ एक ऐसा दर्दनाक वाक्या हुआ जिसके चलते उन्हें अपने दांत गंवाने पड़े थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन उस वक्त काफी युवा थे और आग उगलती गेंदे फेंक रहे थे। उनकी सनसनाती गेंद सीधा जाकर बल्लेबाज के मुंह पर लगी। हेल्मेट पहनने के बावजूद गेंद ने बल्लेबाज की दुर्दशा बना दी।
बल्लेबाज दर्द से करहाते हुए मैदान पर बैठ जाता है। डेनियल फ्लिन अपना हेल्मेट उतारते हैं और इस दौरान कैमरे में जो कैद होता है वो आपके रोंगटे तक खड़े कर सकता है। बल्लेबाज के मुंह से खून बह रहा होता है जिसके चलते उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ती है। उनका एक ऊपरी दांत टूट जाता है जबकि, नीचे का एक दांत आधा रह जाता है।