मिताली राज ने क्यों नहीं की शादी? 39 साल की उम्र में इस वजह से हैं सिंगल
मिताली राज (Mithali Raj) ने 8 जून 2022 को संन्यास का ऐलान कर दिया। मिताली को महिला क्रिकेट में सबसे महान खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। मिताली राज ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल का जवाब दिया
Mithali Raj Retirement: साल 1982 की बात है 3 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में तमिल परिवार में एक बच्ची ने पहली सांस ली। ये छोटी लड़की कोई और नही बल्कि मिताली राज है। बचपन के शुरुआती दिनों में मिताली राज को डांस का शौक था, लेकिन जल्द ही उन्होंने क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए सबकुछ छोड़ दिया। बाकी इतिहास है। मिताली राज के नाम तमाम रिकॉर्ड हैं जिन्में अर्जुन पुरस्कार, पद्म श्री और विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड शामिल हैं।
मिताली राज की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिताली खुशी से सिंगल हैं। एक इंटरव्यू में मिताली ने अपनी शादी की योजना और अपने सिंगल होने के पीछे के बारे में बातचीत की थी। साल 2018 में मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में मिताली राज ने अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बातचीत करते हुए आश्चर्यजनक रूप से खुलासा किया था कि वह खुशी से सिंगल हैं और शादी नहीं करना चाहती हैं।
Trending
जब दिग्गज कप्तान से इसके पीछे का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह शादी का विचार मेरे दिमाग में बहुत समय पहले ता। जब मैं बहुत यंग थी। लेकिन, अब जब मैं शादीशुदा लोगों को देखती हूं तो यह मेरे दिमाग में नहीं आता। मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं।'
एक अन्य इंटरव्यू में मिताली राज ने खुलासा किया था कि वह पास्ट में कुछ रिश्तों में रही चुकी हैं। वहीं एक अन्य सवाल कि क्या वो अपनी शादी के बाद भी क्रिकेट खेलेंगी या नहीं? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, 'यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा नहीं है। लेकिन हां, अगर मैं फिट रहूंगी और अपने परिवार से पर्याप्त सहयोग प्राप्त कर पाऊंगी तो बेशक क्यों नहीं!'
यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनका बिना दाढ़ी के बदल जाता है पूरा लुक, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी
जब मिताली राज से पूछा गया कि क्या उन्हें लड़कों का बहुत ध्यान मिला है या नहीं, क्योंकि वह इतनी बड़ी क्रिकेटर हैं? जिस पर मिताली ने खुलासा किया था, 'सच कहूं, तो वास्तव में उस तरह से अटेंशन नहीं मिला जिस तरह से पुरुष टीम को उनकी महिला फैंस से मिलता है।'
Win Big, Make Your Cricket Prediction Now