डेनियल सैम्स की तूफानी पारी के दम पर सिडनी थंडर ने ब्रिसबेन हीट को 4 विकेट से हराया (Image Credit: Twitter)
डेनियल सैम्स (Daniel Sams) की तूफानी पारी और शानदार गेंदबाजी के दम पर सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने सोमवार को मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग 2020-21 के सातवें मुकाबले में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को 4 विकेट से हरा दिया। ब्रिसबेन के 178 रनों के जवाब में सिडनी ने 7 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड
ब्रिसबेन हीट का पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीटन की टीम ने क्रिस लीन की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। लिन ने 44 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली। इसके अलावा जैक विल्डरमथ ने 11 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।