Advertisement
Advertisement
Advertisement

'लिख के ले लो, अर्शदीप सिंह तीसरा वनडे खेलेगा', Live आकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया दावा

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने दावा किया है कि अर्शदीप सिंह को तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जरूर मौका मिलेगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 26, 2022 • 08:34 AM
Cricket Image for 'लिख के ले लो, अर्शदीप सिंह तीसरा वनडे खेलेगा', Live आकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किय
Cricket Image for 'लिख के ले लो, अर्शदीप सिंह तीसरा वनडे खेलेगा', Live आकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किय (Image Source: Google)
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को अपनी फाइनल स्क्वॉड का चुनाव करना होगा जो कि सेलेक्टर्स, कप्तान, और कोच किसी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इस समय भारतीय टीम के पास एक के बढ़कर एक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ मौजूद हैं जो कि मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा गेंदबाज़ का नाम है 'अर्शदीप सिंह।'

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स का हिस्सा था और उन्होंने इस सितारों से सजे टूर्नामेंट में गज़ब की गेंदबाज़ी करके सभी का दिल और इंडिया टीम में जगह जीती। हाल ही में अर्शदीप वेस्टइंडीज के टूर पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वनडे सीरीज में अब तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने लाइव आकर बड़ा दावा किया है। दानिश का मानना है कि वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में अर्शदीप को मौका जरूर मिलेगा।

Trending


दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव किया, जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी। वह बोले, 'मेरे शब्द मार्क कर लो, अर्शदीप तीसरा वनडे जरूर खेलेगा और इम्पेक्ट भी करेगा। अर्शदीप में कला है और वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करके गेंदबाज़ी करता है। वह समझदारी से बॉलिंग करता है और उसे पता है कि विकेट कैसे लेने हैं।'

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने आगे कहा, 'अर्शदीप भारतीय टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड और एशिया कप में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एशिया कप, दुबई में होगा और वहां अर्शदीप कामियाब हो सकता है क्योंकि दुबई में लेफ्ट ऑर्म पेसर अच्छा करते हैं।'

दानिश कनेरिया अर्शदीप के अलावा टी नटराजन को भी भारतीय टीम का हिस्सा बनते देखना चाहते हैं, क्योंकि नटराजन ने भी अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी प्रभावित किया था। टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार गेंदबाज़ी की थी, जिसके दम पर भारतीय टीम ने सीरीज जीती थी। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट को अपने गेंदबाज़ों को इस्तेमाल करने के लिए सोच विचार करना होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement