टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को अपनी फाइनल स्क्वॉड का चुनाव करना होगा जो कि सेलेक्टर्स, कप्तान, और कोच किसी के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इस समय भारतीय टीम के पास एक के बढ़कर एक बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ मौजूद हैं जो कि मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा गेंदबाज़ का नाम है 'अर्शदीप सिंह।'
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स का हिस्सा था और उन्होंने इस सितारों से सजे टूर्नामेंट में गज़ब की गेंदबाज़ी करके सभी का दिल और इंडिया टीम में जगह जीती। हाल ही में अर्शदीप वेस्टइंडीज के टूर पर भारतीय टीम का हिस्सा हैं, लेकिन वनडे सीरीज में अब तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने लाइव आकर बड़ा दावा किया है। दानिश का मानना है कि वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में अर्शदीप को मौका जरूर मिलेगा।
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाइव किया, जिसमें उन्होंने अपनी बात रखी। वह बोले, 'मेरे शब्द मार्क कर लो, अर्शदीप तीसरा वनडे जरूर खेलेगा और इम्पेक्ट भी करेगा। अर्शदीप में कला है और वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करके गेंदबाज़ी करता है। वह समझदारी से बॉलिंग करता है और उसे पता है कि विकेट कैसे लेने हैं।'