पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बीते 6 महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। टीम किसी भी आईसीसी इवेंट या टेस्ट सीरीज को जीतने में सफल नहीं रही है और यहां तक कि कप्तान से लेकर टीम बदलने के बाद भी नतीजे नहीं आए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट की ये दुर्दशा हो चुकी है कि बांग्लादेश जैसी टीम ने भी पाकिस्तान को उन्हीं की सरज़मीं पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से हरा दिया।
इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों में भी करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में अपनी नाकामयाबी को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को लेकर वनडे कप का आयोजन करने का फैसला किया है लेकिन पीसीबी के इस फैसले से कई पूर्व क्रिकेटर्स नाखुश हैं और उन्होंने पीसीबी के इस फैसले की आलोचना भी की है।
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया भी उन्हीं पूर्व क्रिकेटर्स में से एक हैं। कनेरिया ने हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट में भी 50 ओवर ही खेल पाएगा।