क्राइस्टचर्च, 10 जनवरी| साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भारत की अंडर-19 टीम को 189 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान पृथ्वी शाह ने बुधवार को प्रोटीन ब्रांड प्रोटिनेक्स के साथ पांच साल का करार किया।
क्रुणाल पांड्या की वाइफ बला की खूबसूरत है, देखकर दंग रह जाएगें PHOTOS
पृथ्वी अब इस कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर बन गए हैं। इस करार के तहत अब पृथ्वी कंपनी के अभियानों और पहलों में मुख्य चेहरे के रूप में नजर आएंगे।
इस करार के बारे में 18 साल के पृथ्वी ने कहा, "मैं बचपन से देख रहा हूं कि प्रोटिनेक्स घर-घर का हिस्सा रहा है। सही शारीरिक विकास और अच्छी जीवनशैली के लिए प्रोटीन की आवश्यकता होती है। यह मेरे जैसे खिलाड़ी के लिए ही नहीं, बल्कि हर किसी के लिए जरूरी है।" पृथ्वी साल 2013 में हेरिस शील्ड में 330 गेंदों में बनाए गए 546 रनों की शानदार पारी से सुर्खियों में आए थे।