आईपीएल 2017: टॉस से पहले दिल्ली की टीम में हुए अहम बदलाव, तो पुणे ने भी चली बड़ी चाल
नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 52वें मैच में शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर राइिजंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया
नई दिल्ली, 12 मई (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 52वें मैच में शुक्रवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर राइिजंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं पुणे की कोशिश इस मैच में प्लेऑफ पर टिकी हुई हैं।
दिल्ली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। कार्लोस ब्राथवेट की जगह अंतिम एकादश में शाहबाज नदीम को मौका मिला है। दिल्ली की टीम इस मैच में तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतर रही है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
वहीं पुणे ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर स्वेदश लौट गए हैं। उनकी जगह स्टीवन स्मिथ ने हमवतन लेग स्पिनर एडम जाम्पा को टीम में जगह दी है।
टीमें :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोरी एंडरसन, पैट कमिंस, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, मार्लन सैमुअल्स।
राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और एडम जाम्पा।