डैरेन सैमी ने रचा इतिहास, धोनी के बाद टी-20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे कप्तान बने
सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ने कल गुयाना अमेजोन वारियर्स को एक रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया। इस मैच के हीरो सेंट लूसिया जॉक्स के बल्लेबाज रोस्टन चेज रहे जिन्होंने 51 गेंदों में 66 रनों की पारी
सेंट लूसिया जॉक्स की टीम ने कल गुयाना अमेजोन वारियर्स को एक रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया। इस मैच के हीरो सेंट लूसिया जॉक्स के बल्लेबाज रोस्टन चेज रहे जिन्होंने 51 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। अब सेंट लूसिया जॉक्स की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर सीपीएल के पॉइंट्स टेबल में त्रिंबागो नाईट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है।
यह मैच सेंट लूसिया जॉक्स की टीम के साथ-साथ उनके उनके कप्तान डैरेन सैमी के लिए भी यादगार रहा। सैमी ने इस मैच में खेलने के साथ ही अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर ली। इस मैच में उन्होंने टी-20 में बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेला।
Trending
टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। धोनी ने टी-20 के 270 मैचों में कप्तानी कराई है और उनके बाद वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी का नंबर आता है।
साथ ही कल की जीत के साथ डैरेन सैमी ने बतौर कप्तान 100वां टी-20 मैच जीता। वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद टी-20 में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। धोनी ने बतौर कप्तान 160 टी-20 मैचों में जीत हासिल की है।
Daren Sammy during the #GAWvSLZ game:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) August 24, 2020
- 2nd player with 200 Twenty20s as captain. [MS Dhoni 270]
- 2nd captain to win 100 Twenty20 matches. [MS Dhoni 160]
However, during this game, Sammy didn't face/bowl a ball and couldn't claim a catch either (Dropped a sitter). #CPL2020