ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर और मिचेल स्टार्क(Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा हीली(Alyssa Healy) ने धर्मशाला(Dharamshala) में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच मैदान से निकाले जाने का खौफनाक अनुभव शेयर किया है। IPL 2025 का वो मैच बीच में ही रोकना पड़ा और फिर विदेशी खिलाड़ियों समेत परिवारों को अंधेरे में सुरक्षित बाहर निकाला गया। हीली बोलीं, “एकदम से लाइट चली गईं, हम सब स्टेडियम के टॉप में बैठे थे... फिर हमें वैन में भरकर होटल भेजा गया।”
ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने एक ऐसा अनुभव साझा किया है, जिसे वो शायद ही कभी भूल पाएंगी। 8 मई को जब वो धर्मशाला में अपने पति मिचेल स्टार्क का IPL मैच देखने पहुंची थीं, तभी सब कुछ अचानक बदल गया।
मैच के दौरान कुछ लाइट्स बुझा दी गईं और कहा गया कि बिजली चली गई है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही थी। पाकिस्तान की ओर से पठानकोट जैसे नज़दीकी इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल अटैक की खबरें सामने आईं, जिससे पूरा स्टेडियम खतरे में आ गया। भीड़ को शांति से बाहर निकाला गया और खिलाड़ियों के परिवारों को एक सुरक्षित कमरे में ले जाया गया।