Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: आदिल रशीद से टकराने के बाद क्यों नहीं लिया रन? डेरिल मिशेल ने दिया जवाब

India Vs New Zealand: टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड को मिली इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने रिेएक्ट किया

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 11, 2021 • 15:10 PM
Cricket Image for Daryl Mitchell Did Not Take A Run Because He Came In The Way Of Adil Rashid Watch
Cricket Image for Daryl Mitchell Did Not Take A Run Because He Came In The Way Of Adil Rashid Watch (Daryl Mitchell (Image Source: Twitter))
Advertisement

India Vs New Zealand: टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड को मिली इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) जिन्होंने 47 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। वहीं मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने साबित किया कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस जेंटलमैन गेम की कितनी रिस्पेक्ट करते हैं।

न्यूजीलैंड के रन चेज के दौरान, एक क्षण ऐसा आया जब डेरिल मिशेल आदिल राशिद से टकरा गए उनके पास रन लेने का मौका था लेकिन उन्होंने एक भी रन लेने से इनकार कर दिया। यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई। उस वक्त न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 17 गेंदों पर 34 रनों की दरकार थी लेकिन, डेरिल मिशेल रन लेने के लिए नहीं दौड़े।

Trending


डेरिल मिशेल ने रन ना लेने के पीछे का कारण भी बताया है। मिशेल ने बताया है कि वह आदिल रशीद के रास्ते में आ गए था, और परिणामस्वरूप, वो वह व्यक्ति नहीं बनना चाहता था जिसने कुछ विवाद पैदा किया हो इसलिए उन्होंने रन को ठुकरा दिया। 

डेरिल मिशेल ने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं शायद राशिद के रास्ते में आ गया और मैं वो शख्स नहीं बनना चाहता था जिसकी वजह से कोई विवाद हुआ हो। इसलिए मैं बस सिंगल को ठुकराने के लिए खुश था। हम सभी अच्छी भावना से खेल खेलते हैं और मुझे लगा कि शायद यह मेरी गलती थी। मैं खुशकिस्मत हूं कि इससे परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ा।'

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल: न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम ने एक ओवर पहले ही 167 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। डैरिल मिशेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।


Cricket Scorecard

Advertisement