India Vs New Zealand: टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड को मिली इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) जिन्होंने 47 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 72 रन बनाए। वहीं मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने साबित किया कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इस जेंटलमैन गेम की कितनी रिस्पेक्ट करते हैं।
न्यूजीलैंड के रन चेज के दौरान, एक क्षण ऐसा आया जब डेरिल मिशेल आदिल राशिद से टकरा गए उनके पास रन लेने का मौका था लेकिन उन्होंने एक भी रन लेने से इनकार कर दिया। यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर के दौरान हुई। उस वक्त न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 17 गेंदों पर 34 रनों की दरकार थी लेकिन, डेरिल मिशेल रन लेने के लिए नहीं दौड़े।
डेरिल मिशेल ने रन ना लेने के पीछे का कारण भी बताया है। मिशेल ने बताया है कि वह आदिल रशीद के रास्ते में आ गए था, और परिणामस्वरूप, वो वह व्यक्ति नहीं बनना चाहता था जिसने कुछ विवाद पैदा किया हो इसलिए उन्होंने रन को ठुकरा दिया।