रोहित शर्मा से छिना नंबर 1 वनडे बल्लेबाज का ताज, 46 साल बाद हुआ ऐसा (Image Source: Cricketnmore)
ICC ODI Rankings: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के तौर पर समय खत्म हो गया,क्योंकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) उन्हें पछाड़कर टॉप पर आ गए। वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े गए शानदार शतक के बाद वनडे रैंकिंग में उन्हें यह फायदा हुआ है। दोनों में सिर्फ 1 रेंटिंग पॉइंटस का अंतर है, रोहित के 781 हैं औऱ मिचेल के 782।
वेस्टइंडीज के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले वनडे मिचेल ने शानदार शतक लगाया,जो उन्हें रोहित को पछाड़ने के लिए काफी साबित हुआ। बता दें कि मिचेल बार अपने वनडे करियर में नंबर 1 बल्लेबाजी की पोजिशन में पहुंचे हैं।
मिचेल न्यूजीलैंड के वनडे इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो वनडे रैंकिंग में नंबर 1 तक पहुंचे हहैं। उनसे पहले साल 1979 में दिग्गज ग्लेन टर्नर ने यह मुकाम हासिल किया था।