दसुन शनाका ने तूफानी पचास में 8 गेंदों में 44 रन ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा कीरोन पोलार्ड और इयोन मॉर्ग (Image Source: Google)
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने गुरुवार (5 जनवरी) को भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाल मचा दिया। शनाका ने 22 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने 8 गेंदों में 44 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
श्रीलंका के लिए सबसे तेज पचास
शनाका ने श्रीलंका के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 20 गेंदों में अपना पचास पूरा किया। इस मामले में उन्होंने महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा। जयवर्धने ने 2007 में केन्या के खिलाफ और संगाकारा ने 2009 में भारत के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।