पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 81 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही उन्होंने एक मैच बाकी रहते सीरीज अपने नाम कर ली। अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने आखिर तक लड़ाई लड़ी लेकिन ना तो वो अपना शतक पूरा कर पाए और ना ही अपनी टीम को जीत दिला पाए।
अफ्रीकी टीम को सीरीज में बने रहने और मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 330 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था लेकिन हेनरिक क्लासेन को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज़ विकेट पर नहीं टिक सका और नतीजा ये रहा कि अफ्रीकी टीम को 81 रनों से ये मैच गंवाना पड़ा। जब तक क्लासेन क्रीज पर थे तब तक अफ्रीकी टीम की उम्मीदें जिंदा थी लेकिन फैंस और डेविड मिलर का दिल तब टूट गया जब क्लासेन 74 गेंदों पर 97 रन बनाकर आउट हो गए।
इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही 44वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन बाउंड्री पर कैच आउट होते हैं वैसे ही डेविड मिलर का दिल टूट जाता है और उनका चेहरा सारी कहानी बयां कर देता है। क्लासेन 97 रन पर नसीम शाह की गेंद पर आउट हुए। उनके विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Sunil Gavaskar (@gavaskar_theman) December 19, 2024