South Africa T20 World Cup Team: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए अगले महीने से भारत औऱ श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बुरी खबर आई है। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) चोटिल हो गए हैं। यह चोट उन्हें सोमवार (10 जनवरी) को जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ पार्ल रॉयल्स के मैच में फील्डिंग के दौरान लगी। वह 16वें ओवर में मिलर मैदान से बाहर चले गए और इसके बाद रॉयल्स की रन चेज़ के दौरान बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे।
हालांकि मिलर को क्या और कितनी गंभीर चोट लगी है इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। मिलर ने भी सोमवार को मैच के बाद अपनी चोट को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
कैसा महसूस कर रहे हैं के जवाब में मिलर ने कहा, “मुझे नहीं पता, कल जब अभ्यास करूँगा तब देखेंगे। ज़ाहिर है, यह आदर्श स्थिति नहीं है।”
पार्ल रॉयल्स अपना अगला मैच गुरुवार 922 जनवरी) को एलिमिनेटर में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। बता दें कि साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 9 फरवरी को कनाडा के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है।