Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड मिलर ने मिलाए रोहित शर्मा के सुर में सुर, Impact Rule के खिलाफ उठाई आवाज़

गुजरात टाइटंस के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि क्रिकेट को 11 खिलाड़ियों का ही खेल रहने देना चाहिए।

Advertisement
डेविड मिलर ने मिलाए रोहित शर्मा के सुर में सुर, Impact Rule के खिलाफ उठाई आवाज़
डेविड मिलर ने मिलाए रोहित शर्मा के सुर में सुर, Impact Rule के खिलाफ उठाई आवाज़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 24, 2024 • 03:11 PM

आईपीएल 2023 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लीग को रोमांचक बनाने के लिए इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया और तब ना सिर्फ क्रिकेट एक्सपर्ट्स बल्कि खेल प्रेमी भी इस नियम को लेकर काफी उत्साहित दिखे लेकिन अब एक साल बाद ही इस नियम को लेकर कई खिलाड़ी सवाल उठा चुके हैं। रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी खुलकर इम्पैक्ट प्लेयर के खिलाफ बोल चुके हैं और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 24, 2024 • 03:11 PM

गुजरात टाइटंस के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने भी रोहित शर्मा के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इम्पैक्ट प्लेयर नियम को खत्म कर दिया जाना चाहिए। मिलर ने कहा कि इस नियम ने गुणवत्ता वाले ऑलराउंडरों की भूमिकाएं खत्म कर दी हैं। 34 साल के मिलर ने कहा कि आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों का पालन करना चाहिए। 

Trending

अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को जीटी और डीसी के बीच मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलर ने कहा, "हर किसी की इसके बारे में अपनी राय है लेकिन मेरे लिए मैं इस नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ी होते हैं और उसी पर कायम रहना अच्छा होगा। रोहित ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ऐसा नहीं है और मुझे लगता है कि इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जैसा ही रखना बेहतर है।"

मिलर ने आगे बोलते हुए कहा, "ये 6 गेंदबाज और 8 बल्लेबाज तैयार कर रहा है, हरफनमौला खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर रहा है। अंत में ये नियम है, इसलिए हमें नियम के अनुसार खेलना होगा।"

Also Read: Live Score

अगर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की बात करें तो मुल्लांपुर में अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में वापसी की है। मिलर ने कहा कि गुजरात को सीढ़ी पर चढ़ने के लिए और अधिक संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, "एक टीम के रूप में कुछ करीबी मैच रहे हैं जो हमने जीते हैं और एक या दो करीबी मैच हम हारे भी हैं। मुझे लगता है कि ये सिर्फ बुनियादी बातों पर वापस लौटने, एक-दूसरे को खिलाने, अच्छी साझेदारियां बनाने के बारे में है। हमें बस थोड़ी और फाइट करनी होगी।"

Advertisement

Advertisement