SA vs PAK: 'किलर-मिलर' महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर,पहले PAK T20I में विराट कोहली-क्रिस गेल को पछाड़ने का मौका
South Africa vs Pakistan 1st T20I: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) के पास मंगलवार (10 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले...
South Africa vs Pakistan 1st T20I: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) के पास मंगलवार (10 दिसंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ डरबन के किंग्समीड में होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनान का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 9.30 बजे से शुरू होगा।
फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ने का मौका
Trending
मिलर अगर 77 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में बतौर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह कीर्तिमान फाफ डु प्लेसिस के नाम है, जिन्होंने 393 मैचों की 373 पारियों में 10950 रन दर्ज हैं। वहीं मिलर के नाम 508 मैच की 463 पारियों में 10874 रन दर्ज हैं।
बतौर साउथ अफ्रीकी सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल
मिलर टी-20 इंटरनेशनल में बतौर साउथ अफ्रीका सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें 76 रनों की दरकार है। फिलहाल इस लिस्ट मे क्विंटन डी कॉक पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 92 मैच की 91 पारियों मे 2584 रन बनाए हैं और वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं मिलकर 129 मैच की 113 पारियों मे 2509 रन बनाए हैं। बता दें कि मिलर ने इसमें से 41 रन वर्ल्ड इलेवन की टीम के लिए खेलते हुए बनाए हैं।
विराट कोहली-क्रिस गेल को पछाड़ने के करीब
मिलर ने अभी तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 122 छक्के जड़े हैं। अगर वह 4 छक्के जड़ लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एरॉन फिंच (125), एविन लुईस (124), क्रिस गेल (124), विराट कोहली (124) और डेविड वॉर्नर (122) को पछाड़कर नौंवे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हेनरिक क्लासेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, एंडिले सिमलेन, रासी वैन डेर डुसेन।