David Warner (Twitter)
मेलबर्न, 30 अप्रैल| कोरोनावायरस संकट के बीच क्रिकेट बॉल को लार से चकमाने को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और अब इसमें ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी अपनी राय दी है। वॉर्नर ने गेंद पर लार (सलाइवा) के इस्तेमाल का समर्थन किया है और कहा है यह एक परंपरागत अभ्यास है जोकि 'सैकड़ों वर्षों से' चला आ रहा है और इसे आगे भी जारी रहना चाहिए।
वॉर्नर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, " आप चेंज रूम साझा कर रहे हैं। आप सब कुछ साझा कर रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि तो फिर आप इसे क्यों बदलना चाहते हैं।"
उन्होंने कहा, "यह सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है और मुझे अभी तक कुछ ऐसा याद नही कि कोई लार (सलाइवा) लगाने से बीमार पड़ गया हो।"