22 साल के जेक फ्रेजर-मैकगर्क पचासा जड़कर रचा इतिहास, डेविड वॉर्नर के बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले देश के दूसरे क्रिकेटर बने
England vs Australia 2nd T20I:ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने शुक्रवार (13 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में शानदार...
England vs Australia 2nd T20I:ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने शुक्रवार (13 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में शानदार अर्धशतक जड़ा। बता दें कि स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फ्रेजर-मैकगर्क को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में जगह नहीं मिली थी। लेकिन मिचेल मार्श के बाहर होने के बाद दूसरे मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे फ्रेजर-मैकगर्क ने 31 गेंदों में चार चौकों औऱ दो छ्क्कों की मदद से 50 रन की पारी खेली। फ्रेजर-मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने 23 साल से कम उम्र में टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक बनाया है।
Trending
फ्रेजर-मैकगर्क ने 22 साल 155 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा। उनसे पहले पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने यह कारनामा किया था। वॉर्न ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में 22 साल 76 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा था।
Jake Fraser-McGurk becomes the youngest Australian to score a half-century in men's T20Is since ... David Warner.#ENGvAUS
— Nic Savage (@nic_savage1) September 13, 2024
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया। फ्रेजर-मैकगर्क के अलावा जोश इंगलिस ने 26 गेंदों में 42 रन और कार्यवाहक कप्तान ट्रैविस हेड ने 14 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्से ने 2-2 विकेट, आदिल रशीद औऱ सैम कुरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। लिविंगस्टोन ने गेंद के बाद बल्ले से कमाल दिखाया औऱ 47 गेंदों में 87 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके औऱ पांच छक्के जड़े। इसके अलावा जैकब बैथल ने 24 गेंदों में44 रन और कप्तान फिल सॉल्ट ने 23 गेंदों में 39 रन की महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैथ्यू शॉर्ट ने 5 विकेट औऱ सीन एबॉट ने 2 विकेट हासिल किए।