6 साल के बैन के बाद डेविड वॉर्नर फिर बने कप्तान, BBL 14 में करेंगे इस टीम की कप्तानी
BBL 2024-25: बैन हटने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) को आगामी बिग बैश लीग सीजन के लिए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का कप्तान बनाया गया है। स्टार बल्लेबाज को क्रिस ग्रीन की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि
BBL 2024-25: बैन हटने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) को आगामी बिग बैश लीग सीजन के लिए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का कप्तान बनाया गया है। स्टार बल्लेबाज को क्रिस ग्रीन की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि ग्रीन खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बने रहेंगे। बता दें कि करीब दो सप्ताह से कम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर की कप्तानी पर लगा बैन हटा था।
बता दें कि साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाए जाने के बाद वॉर्नर पर ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने का बैन लगा था।
Trending
वॉर्नर ने कहा, “ "इस सीजन में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'सी' (कप्तान) के साथ वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं।"
"मैं ग्रीनी (क्रिस ग्रीन) के नेतृत्व करने के तरीके की सराहना करना चाहता हूँ। वह एक असाधारण प्रतिभा है और उसके पास शानदार नेतृत्व क्षमताएँ हैं। जेसन संघा भी चोटिल होने से पहले ऐसा ही करते थे। मैंने दोनों से बहुत अच्छी जानकारी हासिल की है और मुझे पता है कि इस सीज़न में मैं उन पर भरोसा कर सकता हूँ।"
थंडर की टीम इस सीजन वॉर्नर की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। पिछले सीजन थंडर की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही थी। बिग बैश लीग के 14वें सीजन की शुरूआत 15 दिसंबर से होगी। थंडर का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राईकर्स के खिलाफ कैनबरा में होगा।
बिग बैश लीग 14 के लिए सिडनी थंडर की टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
डेविड वार्नर (कप्तान), वेस अगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, सैम बिलिंग्स, ओलिवर डेविस, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट गिलक्स, क्रिस ग्रीन, लियाम हैचर, सैम कोन्स्टास, निक मैडिन्सन, नाथन मैकएंड्रू, शेरफेन रदरफोर्ड, विलियम साल्ज़मैन, डैनियल सैम्स, जेसन संघा, तनवीर संघा।