BBL 2024-25: बैन हटने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) को आगामी बिग बैश लीग सीजन के लिए सिडनी थंडर (Sydney Thunder) का कप्तान बनाया गया है। स्टार बल्लेबाज को क्रिस ग्रीन की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि ग्रीन खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ बने रहेंगे। बता दें कि करीब दो सप्ताह से कम से पहले ही ऑस्ट्रेलिया में वॉर्नर की कप्तानी पर लगा बैन हटा था।
बता दें कि साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाए जाने के बाद वॉर्नर पर ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी करने का बैन लगा था।
वॉर्नर ने कहा, “ "इस सीजन में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'सी' (कप्तान) के साथ वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और आने वाली युवा प्रतिभाओं के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हूं।"