आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 22वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है। श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच में कंगारूओं के लिए अच्छी खबर ये रही कि सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी कर ली है। वॉर्नर ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए 42 गेंदों में 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शानदार चौके भी देखने को मिले।
वॉर्नर का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छे संकेत हैं क्योंकि पिछले काफी समय से वॉर्नर का बल्ला उनसे रूठा हुआ था और इसी कारण उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा था लेकिन अब उनके फॉर्म में आ जाने से ये कंगारू टीम और भी खतरनाक हो गई है।