डेविड वॉर्नर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने ()
6 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मनुका ओवल मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वन डे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। वॉर्नर ने 119 रन की शानदार पारी खेली, जो 2016 में उनका छठा शतक है। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वन डे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
पढ़ें: भारत के खिलाफ वन डे, टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, लौटे ये धाकड़ बल्लेबाज
इस मामले में उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग और मैथ्यू हेडन को पछाड़ा है। पोटिंग ने साल 2003 और 2007 में औऱ हेडन ने 2007 में 5 वन डे शतक लगाए थे।
इस मामले में सबसे आगे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने साल 1998 में 34 वन डे मैचों में 9 शतक जड़े थे। दूसरे नंबर पर भारत के ही बल्लेबाज सौरव गांगुली हैं जिन्होंने 2000 में खेले गए 32 मैचों में 7 शतक बनाए थे।