डेविड वॉर्नर ने रच डाला इतिहास, 43 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए बनाया ये महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने 60 गेंदों में 8 चौकों की मदद से
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भारत के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वॉर्नर ने 60 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
तीनों फॉर्मेट को मिलकर वॉर्नर के 345 मैच की 427 पारियों में 17125 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंनें पूर्व कप्तान माइकल क्लार्ल को पीछे छोड़ा। क्लार्क ने 394 मैच की 449 पारियों में 17112 इंटरनेशनल रन बनाए थे।
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन के मामले में अब रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ औऱ एलन बॉर्डर ही वॉर्नर से आगे हैं।
बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 2 रन पर उस्मान ख्वाजा के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की शानदार साझेदारी की। वॉर्नर को शार्दुल ठाकुर ने पहले दिन लंच टाइम से पहले अपना शिकार बनाया।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।