Advertisement

2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे डेविड वॉर्नर,इस नंबर पर खेलेंगे

ब्रिस्बेन, 6 मई (CRICKETNMORE)| डेविड वॉर्नर 13 महीने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं लेकिन उनका ओपनिंग का स्लॉट सुरक्षित नहीं रहा। अब वॉर्नर अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।...

Advertisement
David Warner
David Warner (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2019 • 01:56 PM

ब्रिस्बेन, 6 मई (CRICKETNMORE)| डेविड वॉर्नर 13 महीने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं लेकिन उनका ओपनिंग का स्लॉट सुरक्षित नहीं रहा। अब वॉर्नर अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 06, 2019 • 01:56 PM

ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा से ओपनिंग कराने का फैसला किया है। वॉर्नर सोमवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अनाधिकारिक वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में नए क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

Trending

वर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में होगा और ऐसी सम्भावना है कि फिंच और ख्वाजा वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करेंगे।

वॉर्नर हाल ही में भारत में आईपीएल खेलकर लौटे हैं और उन्होंने वहां खूब रन बटोरे हैं। वॉर्नर ने 12 मैचों में लगभग 70 के औसत से कुल 692 रन बनाए। वॉर्नर ने ये सभी रन पारी की शुरुआत करते हुए बनाए हैं।

कोच जस्टिन लैंगर को लगता है कि वॉर्नर की वापसी के बाद टीम में ओपनिंग को लेकर ऑब्शन बढ़ गए हैं और इससे टीम को फायदा होगा लेकिन फिलहाल वह भारत तथा पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत करने वाले फिंच और ख्बाजा पर ही भरोसा करने जा रहे हैं।

लैंगर ने कहा, "अच्छा है कि हमारे पास अब कई ओपनर हो गए हैं। वॉर्नर वर्ल्ड स्तरीय ओपनर हैं और उनके आने से टीम मजबूत हुई है।"

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच एक जून को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
 

Advertisement

Advertisement