David Warner (Twitter)
ब्रिस्बेन, 6 मई (CRICKETNMORE)| डेविड वॉर्नर 13 महीने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं लेकिन उनका ओपनिंग का स्लॉट सुरक्षित नहीं रहा। अब वॉर्नर अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा से ओपनिंग कराने का फैसला किया है। वॉर्नर सोमवार को न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अनाधिकारिक वर्ल्ड कप अभ्यास मैच में नए क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
वर्ल्ड कप का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड एवं वेल्स में होगा और ऐसी सम्भावना है कि फिंच और ख्वाजा वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करेंगे।