Advertisement

WATCH: जीत के बाद हाथ मिला रहे थे जडेजा, वॉर्नर ने मार दिया मज़े में थप्पड़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की जीत के बाद एक मजेदार नज़ारा देखने को मिला। मैच के बाद जब रविंद्र जडेजा डेविड वॉर्नर से हाथ मिला रहे थे तो वॉर्नर ने जडेजा के मज़ाकिया अंदाज में थप्प्ड़

Advertisement
WATCH: जीत के बाद हाथ मिला रहे थे जडेजा, वॉर्नर ने मार दिया मज़े में थप्पड़
WATCH: जीत के बाद हाथ मिला रहे थे जडेजा, वॉर्नर ने मार दिया मज़े में थप्पड़ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 23, 2023 • 11:38 AM

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 276 का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम ने 48.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 23, 2023 • 11:38 AM

इस मैच में वैसे तो कई मजेदार पल देखने को मिले लेकिन मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में मिल रहे थे तब डेविड वॉर्नर ने कुछ ऐसा किया जिसने उन्हें लाइमलाइट में ला खड़ा किया। मैच के बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए दिखे और जब डेविड वॉर्नर जडेजा के पास पहुंचे तो वो मस्ती के मूड में नजर आए।

Trending

जडेजा के साथ हाथ मिलाने के बाद वॉर्नर ने उनके हेल्मेट पर मज़ाकिया अंदाज़ में थप्पड़ मार दिया और ये नज़ारा कैमरे में कैद हो गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इन दोनों के बीच मस्ती को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इससे पहले आईपीएल के दौरान भी कई बार जडेजा और वॉर्नर की मस्ती देखने को मिली थी।

Also Read: Live Score

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर 1 टीम भी बन गई है। भारत टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल में पहले ही नंबर 1 टीम थी और अब ये टीम सभी फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत पुरुष क्रिकेट इतिहास की दूसरी टीम बन गई है जो तीनों फॉर्मेट मे एक साथ नंबर 1 टीम बनी है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अगस्त 2012 में ये कारनामा किया था। 

Advertisement

Advertisement