Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने इंग्लिश गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को पहले दिन मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
हालांकि, पहले दिन का खेल खत्म होते-होते डेविड वॉर्नर और फैंस का दिल टूट गया। पहले दो सेशन जबरदस्त खेल दिखाने वाले वॉर्नर आखिरी सेशन में 95 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले गाबा टेस्ट में भी वो शतक से चूक गए थे और 94 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। लेकिन जब दो टेस्ट मैचों में लगातार दूसरी बार वो नर्वस 90s का शिकार हुए तो माहौल गमगीन हो गया।
बेन स्टोक्स की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका कैच पकड़ा और जैसे ही ये कैच पकड़ा गया वॉर्नर का रंग उड़ गया और वो पूरी तरह से स्तब्ध रह गए। इस दौरान देखा जा सकता था कि बस उनके आंसू नहीं निकले थे लेकिन वो अंदर से पूरी तरह से रो रहे थे।
@davidwarner31 @ChloeAmandaB well played 95 pic.twitter.com/KdkdNBA8Su
— Vishal Sharma (@vishal29vs) December 16, 2021