Advertisement

इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की बेटी बनना चाहती है विराट कोहली जैसी बल्लेबाज

भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज है। विराट ना सिर्फ वनडे बल्कि टेस्ट और टी-20 मैचों में भी बल्ले से जमकर रन बनाते है। जबरदस्त क्रिकेटर और साथ में एक अच्छे इंसान होने की

Advertisement
Virat Kohli
Virat Kohli (Virat Kohli)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Nov 19, 2020 • 08:07 PM

भारतीय कप्तान विराट कोहली वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज है। विराट ना सिर्फ वनडे बल्कि टेस्ट और टी-20 मैचों में भी बल्ले से जमकर रन बनाते है। जबरदस्त क्रिकेटर और साथ में एक अच्छे इंसान होने की वजह से इस खिलाड़ी की फैन फॉलोविंग बहुत ही दमदार है। कोहली ना सिर्फ बड़े लोगों बल्कि बच्चों के भी पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक है। 

Shubham Shah
By Shubham Shah
November 19, 2020 • 08:07 PM

अब हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस ने एक बयान देते हुए कहा है कि उनके दूसरी बच्ची के पसंदीदा क्रिकेटर उसके पिता नहीं है और नाहीं कोई ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी है। उनकी पत्नी ने के जबरदस्त खुलासा करते हुए कहा है कि उनकी बेटी भारतीय कप्तान विराट कोहली की बड़ी फैन है और वो उन्हीं की तरह बनना चाहती है। डेविड वॉर्नर के तीन बेटियां है जिसमें पहली इवी मे(6 साल), इंडी-रे(5 साल) और इसला रोज(एक साल) है। 

Trending

एक रेडियो शो में बातचीत के दौरान वॉर्नर की पत्नी से जब यह सवाल किया गया कि उनका परिवार घर में क्रिकेट खेलता है या नहीं ? इसपर उन्होंने जवाब देते हुआ कहा कि वो क्रिकेट खेलते है और इंडी-रे को भारतीय कप्तान कोहली काफी पसंद है और वो अगर क्रिकेट खेलती है तो वो कोहली की तरह बनाना चाहेगी। 

कैंडिस ने कहा," हमलोग घर में काफी क्रिकेट खलेते है। सबसे मजे की बात है कि मेरी तीनों बेटियां जिन्हें कभी अपने पिता अच्छे लगते है कभी आरोन फिंच लेकिन मेरी दूसरी बच्ची को विराट कोहली पसंद है और वो अगर क्रिकेट खेलती है तो उनकी तरह बनाना चाहती है। मैं मजाक नहीं कर रही हूँ लेकिन वो उनके लिए पागल है। "  

 

Advertisement

Advertisement