ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया और डेविड वॉर्नर के नाम रहा। वॉर्नर बेशक शतक से चूक गए लेकिन अपनी बल्लेबाज़ी से उन्होंने मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
95 के स्कोर पर जैसे ही वॉर्नर का विकेट गिरा पूरे स्टेडियम में निराशा की लहर दौड़ गई। इस दौरान जब वॉर्नर शतक ना पूरा होने का गम मना रहे थे तभी कमेंट्री बॉक्स में कभी उनके साथी रहे माइकल हसी हंस-हंस कर ठहाके लगा रहे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्नर जैसे ही शतक से चूकते हैं हसी की हंसी छूट जाती है और वो अपने साथ बैठे शेन वॉर्न को छेड़ते हैं लेकिन वॉर्न भी हसी को डांटने लग जाते हैं क्योंकि वो उस पल हंस रहे होते हैं जब पूरा स्टेडियम निराशा की लहर में डूबा होता है।
Mike Hussey doing his Mark Nicholas impersonation #ashes #Warner pic.twitter.com/ajSYQPua8X
— Michael Robinson (@ozrobbo) December 16, 2021