डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के नंबर 1 ओपनर,तोड़ेगे मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने संकेत दिए हैं कि विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे...
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और हेड कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने संकेत दिए हैं कि विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वॉर्नर भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
अगर वॉर्नर इस मुकाबले में खेलते हैं तो उनके पास कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
Trending
15000 इंटरनेशनल रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अब तक 14964 इंटरनेशनल रन बनाएंगे। सिडनी टेस्ट में 36 रन बनाते ही वह 15000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे। यह कारनामा करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के 8वें बल्लेबाज बन जाएंगे।
फिलहाल यह कारनामा सिर्फ रिकी पोटिंग, स्टीव वॉ, एलन बॉर्डर,माइक क्लार्क, मार्क वॉ, एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन ने ही किया है।
बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सबसे ज्यादा रन
वॉर्नर ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 14736 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ सिडनी में अगर वह 90 या उससे ज्यादा रन बनाते हैं तो वह बतौर ओपनर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करते हुए 14825 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
Hitman Is Back, Navdeep Saini To Make His Debut
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 6, 2021
.
.#ausvind #indiancricket #teamindia #ravishastri #rohitsharma #navdeepsaini pic.twitter.com/vAshSmgt85