भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सरफराज खान ने बड़ा शतक जड़कर भारतीय टीम की मैच में वापसी करवा दी। सरफराज ने आउट होने से पहले 195 गेंदों में 150 रनों की मैराथन पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सरफराज ने 18 चौके और 3 छक्के भी लगाए।सरफराज की इस पारी के बाद उनकी चौतरफा तारीफ हो रही है।
इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर ने भी सरफराज की तारीफ की है। बेंगलुरु में सरफराज के पहले टेस्ट शतक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर 26 वर्षीय खिलाड़ी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "बहुत बढ़िया सरफराज खान। इतनी मेहनत। ये देखकर मज़ा आ गया।"
David Warner appreciation post for Sarfraz pic.twitter.com/krKFC09xgC
— DW STAN (@122manchester_) October 19, 2024
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी सरफराज की जमकर तारीफ की। तेंदुलकर ने सरफराज की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा, "क्रिकेट हमें अपनी जड़ों से जोड़ने का एक तरीका है। रचिन रवींद्र का बेंगलुरु से एक खास जुड़ाव है, जहां से उनका परिवार आता है! उनके नाम एक और शतक और सरफराज खान, अपना पहला टेस्ट शतक बनाने का ये कैसा मौका था, जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी! इन दोनों प्रतिभाशाली युवाओं के लिए आगे रोमांचक समय है।"