David Warner ने की भविष्यवाणी, बोले - 'ये टीम बनेगी IPL 2025 की चैंपियन'
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए ये बताया है कि आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम कौन होने वाली है।

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसका फाइनल मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए टूर्नामेंट की चैंपियन टीम का नाम बता दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बीते शनिवार, 31 मई को HM Writes नाम के एक एक्स अकाउंट ने डेविड वॉर्नर से ये सवाल किया कि IPL 2025 की चैंपियन टीम कौन होगी? गौरतलब है कि इस ट्वीट का खुद डेविड वॉर्नर ने जवाब दिया है।
डेविड वॉर्नर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि RCB और जोश हेजलवुड प्लेयर ऑफ द मैच होंगे।' आप डेविड वॉर्नर का ये ट्वीट नीचे देख सकते हो।
I think RCB and Josh hazelwood man of the match https://t.co/JUdTxak0hm
— David Warner (@davidwarner31) May 31, 2025
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन कमाल का प्रदर्शन किया और लीग स्टेज में 14 मैचों में से 9 जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल पर नंबर-2 पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि RCB ने मुल्लांपुर में खेले गए IPL 2025 के पहले क्वालीफायर मैच में गज़ब खेल दिखाया और पंजाब किंग्स के खिलाफ महज़ 10 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीत हासिल करके फाइनल का टिकट प्राप्त किया। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो फाइनल में भी ऐसा ही जलवा दिखाकर टूर्नामेंट का टाइटल जीत पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर RCB के स्टार बॉलर जोश हेजलवुड की तो उन्होंने सीजन में 11 मैच खेलते हुए 21 विकेट झटके हैं। ऐसे में उनके पास भी सुनहरा मौका होगा कि वो फाइनल में अपनी गेंदबाज़ी से कहर बरपाए और पर्पल कैप जीते। ऐसा करने के लिए उन्हें 5 विकेट की दरकार हैं। जोश हेजलवुड के नाम फिलहाल सीजन में 21 विकेट दर्ज हैं, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले बॉलर हैं, उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए 15 मैचों में 25 विकेट झटके।