डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट करियर के अंत के साथ वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरूरत पड़ती है तो वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वॉर्नर ने कहा,"मैं निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं।यह कुछ ऐसा था जो मैंने वर्ल्ड कप के दौरान कहा था। भारत में वर्ल्ड कप जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है।"
“ इसलिए मैं आज यह फैसला लूंगा, उन फॉर्मेट्स से संन्यास लेने के लिए, जो मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देता है और वनडे टीम भी थोड़ी आगे बढ़ेगी। मुझे पता है कि आगे चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। अगर मैं दो सालों में अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।”
David Warner announces he is retiring from ODI cricket as well as Test cricket. Says if he is playing well in 2 years and they want him he would come back for Champions Trophy. pic.twitter.com/qIXr3IPjjr
— Peter Lalor (@plalor) December 31, 2023