Advertisement

डेविड वॉर्नर ने टेस्ट के साथ वनडे से भी लिया संन्यास, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट करियर के अंत के साथ वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरूरत पड़ती है तो वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 01, 2024 • 10:32 AM
David Warner retires from ODIs but leaves door ajar for Champions Trophy 2025
David Warner retires from ODIs but leaves door ajar for Champions Trophy 2025 (Image Source: Google)
Advertisement

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट करियर के अंत के साथ वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया को उनकी जरूरत पड़ती है तो वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। 

सोमवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वॉर्नर ने कहा,"मैं निश्चित तौर पर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं।यह कुछ ऐसा था जो मैंने वर्ल्ड कप के दौरान कहा था। भारत में वर्ल्ड कप जीतना, मुझे लगता है कि यह एक बड़ी उपलब्धि है।" 

Trending


“ इसलिए मैं आज यह फैसला लूंगा, उन फॉर्मेट्स से संन्यास लेने के लिए, जो मुझे दुनिया भर में कुछ अन्य लीगों में खेलने की अनुमति देता है और वनडे टीम भी थोड़ी आगे बढ़ेगी। मुझे पता है कि आगे चैंपियंस ट्रॉफी होनी है। अगर मैं दो सालों में अच्छा क्रिकेट खेलता हूं और मेरी जरूरत पड़ती है तो मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।”

वॉर्नर ने वनडे में 45.30 की औसत से 6932 रन बनाए हैं, और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। शतकों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं, सिर्फ रिकी पोंटिंग से पीछे, जिन्होंने 205 पारी ज्यादा खेली हैं।

Also Read: Live Score

पहले से ही माना जा रहा थआ कि वॉर्नर अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। क्योंकि वह इंटरनेशनल लीग टी-20 में दुबई कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement