हैदराबाद, 17 अप्रैल (CRICKETNMORE)| कप्तान डेविड वॉर्नर (नाबाद 70) और नमन ओझा (34) की उम्दा बल्लेबाजी के दम पर मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को उप्पल स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें संस्करण के 19वें राउंड रोबिन लीग मुकाबले में पंजाब के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी कर रही सनराइजर्स टीम ने एक समय 50 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद वॉर्नर और ओझा के बीच हुई 60 रनों की साझेदारी की बदौलत चुनौतीपूर्ण स्कोर हासिल किया।
वॉर्नर ने शिखर धवन (15) के साथ पहले विकेट के लिए 25 और मोएजिज हेनरिक्स (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी की। युवराज सिंह खाता तक नहीं खोल सके।
ओझा का विकेट 110 के कुल योग पर गिरा। ओझा ने 20 गेंदों की तेज पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।