डेविड वॉर्नर, आईपीएल 2017 ()
22 अप्रैल, पुणे (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 24वें मैच में ये खबर लिखे जाने तक हैदराबाद ने 3 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर आज केवल 43 रन बनाकर उनादकत का शिकार बने। लाइव स्कोर
आजके मैच में मोइसेस हेन्रिकेस ने केवल 28 गेंद पर 55 रन की पारी खेली।
डेविड वॉर्नर आज अपने रंग में नहीं दिखे जिसके कारण ही उन्होंने 43 रन बनानें के लिए 40 गेंद का सामना किया। आजके मैच में वॉर्नर का स्टाइक रेट 107.50 का रहा जो आईपीएल में कमसेकम 40 रन बनानें में उनका दूसरा सबसे कम स्ट्रइक रेट है। इससे पहले साल 2010- 11 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 106.25 का रहा था।