ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हाल ही में खत्म हुए तीसरे और आखिरी वनडे से पहले, पूर्व ओपनिंग बैट्समैन डेविड वॉर्नर को महान विराट कोहली के साथ बातचीत करते देखा गया। बातचीत के दौरान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के स्टार की फिटनेस की तारीफ की। विराट और वॉर्नर काफी लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले थे और दोनों को काफी बातें करते देखा गया।
वैसे देखा जाए तो, विराट की फिटनेस पर वॉर्नर की बातें वाकई में ठीक हैं, क्योंकि विराट अभी भी विकेटों के बीच तेज दौड़ते हैं और फील्डिंग करते समय बहुत जोशीले होते हैं। हालांकि, 36 साल के विराट अभी सिर्फ वन-डे इंटरनेशनल मैच ही खेलते हैं, लेकिन फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन्हें आने वाले 2027 वर्ल्ड कप में शामिल करने की वकालत की है, जो साउथ अफ्रीका में होगा।
हालांकि, वॉर्नर को लगता है कि कोहली अपनी फिटनेस को देखते हुए इससे आगे भी अच्छा खेल पाएंगे। वॉर्नर ने हाल ही में कायोस्पोर्ट्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो में कहा, "मैंने विराट कोहली को काफी समय से नहीं देखा था, इसलिए मैंने उन्हें गले लगाया, हाथ मिलाया और गले लगाया और बस पूछा कि वो और उनका परिवार कैसा चल रहा है। हमने क्रिकेट के बारे में थोड़ी बात की, फिर मैंने उनसे कहा कि वो सुपर फिट दिख रहे हैं और 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं।"