IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी आईपीएल सीज़न के लिए अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आथिकारिक ट्विटर अकाउंट से वॉर्नर को कप्तान बनाए जाने के साथ-साथ अक्षर पटेल को दिल्ली का उप कप्तान बनाए जाने की जानकारी फैंस के सामने रखी है। बता दें कि DC के नियमित कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिस वजह से वह इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बने सकेंगे।
वार्नर ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व भी किया है और 2016 के सीजन में उन्हें जीत तक भी पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। SRH के साथ मनमुटाव के बाद, वार्नर 2022 सीज़न के लिए दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए। उन्हें नीलामी में फ्रैंचाइजी ने 6.25 करोड़ में खरीदा था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का सीजन काफी प्रभावशाली रहा था जहां उन्होंने 12 मैचों में 48 के औसत और 150.52 के स्ट्राइक रेट से पांच अर्धशतकों के साथ 432 रन बनाए थे।
इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के तौर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। DC के हेड कोच महान कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग हैं, ऐसे में सभी फैंस को पूरी उम्मीद होगी कि दिल्ली की टीम आईपीएल की ट्रॉफी जीते। हालांकि इसी बीच DC को ऋषभ पंत की कमी जरूर खलेगी। एक बार फिर बता दें कि ऋषभ पंत चोटिल हैं जिस वजह से वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
David Warner
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 16, 2023
Axar Patel
All set to roar loud this #IPL2023 under the leadership of these two dynamic southpaws #YehHaiNayiDilli | @davidwarner31 @akshar2026 pic.twitter.com/5VfgyefjdH